कोरोना के बीच में टूलकिट मामला पूरी तरह गर्म

बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयान देने पर चूक नहीं रहे

नई दिल्ली (आरएनएस) । देश जब किसी महामारी से जूझ रही है तो पक्ष और विपक्ष आमने सामने है । टूल किट का मामला हो या सोशल मीडिया को लेकर सरकार की नई पॉलिसी विवाद पर पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे को घेरने में लगी हुई है । अमूमन देखा जाता है की देश जब भी कोई बहुत बड़ी आपदा से जूझ रहा होता है तो विपक्ष सरकार के साथ खड़ी रहती है लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब विपक्ष सरकार को देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से कटघरे में कर रही है सवाल खड़े कर रही है। लेकिन इस बार विपक्ष जो सरकार की खामियों को दिखाने में ज्यादा दिलचस्पी दिख रही है वह कहीं ना कहीं देश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्ची सच्चाई है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि कोविड-19 कर लोगों में नाराजगी है और नरेंद्र मोदी की सरकार से लोग नाराज होकर कांग्रेस की तरफ झुकाव करेंगे और ऐसा में कांग्रेस को लगता है कि 2024 में केंद्र की सरकार में काबिल हो जाएंगे। कांग्रेस जहां टूलकिट को लेकर अग्रेसिव दिख रही है, वही बीजेपी भी इस पर चुप बैठने को तैयार नहीं है और कांग्रेस- बीजेपी में टूल किट को लेकर घमासान खीरा हुआ है। राहुल गांधी अभी बीजेपी की उन सारी खामियों का गिनाने लगे हुए हैं जो एक विपक्ष को करना भी चाहिए। लेकिन क्या यह सही समय है यह तो राहुल गांधी ही बता सकते हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब टूलकिट मामले को लेकर ट्वीट किया है और कहा है ‘सत्य डरता नहीं है।राहुल गांधी का ये ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर सबूत पेश करने को कहा था। कथित टूलकिट मामले में कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समाज को बांटने, अन्य के खिलाफ जहर उगलने में कांग्रेस को महारत हासिल है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जब देश कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा है तो भारत कांग्रेस के इस रवैये को भी देख रहा है। मैं कांग्रेस से आग्रह करूंगा कि वह टूलकिट मॉडल से आगे निकले और कुछ रचनात्मक करे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्होंने कहा की देश कोरोना के विरूद्ध जंग लड़ रहा है। मैं समझा सकती हूं कि विपक्ष सरकार पर हमला करना चाहेगा लेकिन वह इस स्तर तक जाएगी और इसके लिए राजनीति अवसरवाद का व्यवसायीकरण और मौत का व्यापार करेगी, कभी सोचा नहीं था।

शेयर करें..