कॉर्बेट के बाघों के व्यवहार को लेकर शोध करने की तैयारी

हल्द्वानी। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने मोहान में युवक पर मारने वाले बाघ को पकड़ने के लिए जंगल में चार मानव डमी लगाई हैं। जिससे बाघ इनके पास आए और कर्मचारी उसे ट्रैंकुलाइज कर सकें। इसके लिए डमी के आसपास कर्मचारियों को तैनात किया गया। इसके अलावा बाघ की तलाश में मोहान क्षेत्र में अनुभवी हाथियों को गश्त के लिए लगाया गया है। चार पिंजरे, कई कैमरा ट्रैप, वाइफाई वाले कैमरे, चार डाक्टरों की टीम, ड्रोन आदि से बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। कुछ दिन पहले मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद से कॉर्बेट पार्क प्रशासन हरकत में आया, लेकिन अभी तक बाघ को पकड़ नहीं पाया है। इसे लेकर बुधवार को धनगढ़ी गेट पर प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. समीर सिन्हा, कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे आदि अफसरों ने बैठक कर बाघ को पकड़ने के लिए मंथन किया। तय किया गया कि बाघ को धोखा देने के लिए जंगल में मानव की डमी लगाई जाए। इसके बाद जंगल में मोहान और गर्जिया गांव के आसपास चार मानव डमी लगाई गईं हैं। अफसरों ने बताया कि जब बाघ मानव डमी के पास आएगा तो उसे ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा। वहीं जरूरत पड़ने पर और भी उपकरण संबंधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। अफसरों ने बैठक में बताया कि पैदल व दो पहिया वाहन स्वामियों को मोहान से गर्जिया तक नहीं चलने दिया जा रहा है। पैदल चलने वालों के लिए एक वाहन लगाया गया है। दरअसल, बार-बार बाघ का मूवमेंट घटना स्थल के आसपास हो रहा है। इससे लोगों को खतरा बना हुआ है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version