अवैध खनन मामले में राज्य सरकार सहित एमडीडीए शपथपत्र पेश करें : हाईकोर्ट

नैनीताल। हाईकोर्ट ने गुरुवार को देहरादून स्थित नवी वन में हो रहे अवैध खनन को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। इसमें न्यायालय ने राज्य सरकार सहित एमडीडीए से 4 सप्ताह में शपथपत्र पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ में हुई। देहरादून निवासी प्रतीक खंडूरी की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा है कि देहरादून के प्राचीन मां शंतला देवी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर पडऩे वाले ग्राम जंतरवाला के खप्परवाड़ा में 5 किलोमीटर के मार्ग के बड़े भूभाग में स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके अलावा यहां स्थित नवी वन में भी अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है। मामले की सूचना देने के बाद भी एमडीडीए द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। याचिकाकर्ता ने न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटाने और नवी वन में हो रहे अवैध खनन को बंद करने के लिए शासन-प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है। गुरुवार को सुनवाई में न्यायालय ने राज्य सरकार सहित एमडीडीए से 4 सप्ताह में शपथपत्र पेश करने को कहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version