कंटेनर लूट में शामिल हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रुड़की।  लूट में शामिल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार चल रहे तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। 29 अगस्त को बोध प्रकाश गांव मल्लाहपुर पोस्ट भंदसर बरेली रात के वक्त कंटेनर लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। इस बीच पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर कंटेनर को रोक लिया था। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही तीनों बदमाश बाइक से उतरकर कंटेनर में घुस गए थे। तमंचे से आतंकित कर चालक से लूटपाट की थी। किसी तरह चालक ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई थी। घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए थे। चालक ने फोन से पुलिस और मालिक को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास की घेराबंदी शुरू कर दी थी। सूचना मिली थी कि नंदा कॉलोनी की ओर बदमाश फरार हो रहे हैं। पुलिस ने तीनों बदमाशों को भट्टे के पास घेर लिया था। पुलिस से खुद को घिरता देख तीनों बदमाश भाग खड़े हुए थे। बदमाशों के पीछे पुलिस ने दौड़ लगाकर गन्ने के खेत से एक बदमाश को धर दबोचा था। जबकि घटना के दिन दो बदमाश वहां से फरार हो गए थे। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि वसीम अहमद निवासी शीतलपुर थाना झबरेड़ा को कंटेनर, बाइक, फोन, सात हजार रुपये और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन हिस्ट्रीशीटर सिंटू निवासी बहादराबाद और अजय निवासी सहारनपुर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। हिस्ट्रीशीटर सिंटू की गिरफ्तारी हो चुकी है। सहारनपुर निवासी अजय की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई दीप कुमार, कांस्टेबल राजेश देवरानी और विनोद चपराना शामिल रहे।


Exit mobile version