कांग्रेसियों ने कहा कि नेट परीक्षा के पेपर लीक की जिम्मेदारी एनटीए से अधिक सरकार की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन  किया

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  नगर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि नेट परीक्षा के पेपर लीक की जिम्मेदारी एनटीए से अधिक सरकार की है। उन्होंने जल्द से जल्द एनटीए को भंग करने की मांग की। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने कहा कि नेट यूजीसी जैसी परीक्षाओं को कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एक एजेंसी के भरोसे है जिसके द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं में लगातार धांधली और पेपर लीक जैसे मामले सामने आ रहें है। उन्होंने आारोप लगाया नीट और नेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं को कराने में एनटीए लगातार असफल रही। उन्होंने नेट परीक्षा में भी अनियमितताओं के चलते गंभीर आरोप लगाए और तत्काल एनटीए को रद्द करने की मांग की। इस मौके पर सुरेन्द्र चौहान, सूरज सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह, शिवलाल, समीम अहमद, भगत सिंह डागर, रघुबीर सिंह आदि मौजूद रहे।