कांग्रेसियों ने धोखाधड़ी के पीड़ितों के साथ थाने का घेराव किया

रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप के एक ज्वैलर्स पर कमेटी के नाम पर कई लोगों के करोड़ों रुपये हड़प कर शहर छोड़ने का आरोप है। इसको लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने पीड़ितों के साथ थाना ट्रांजिट कैंप का घेराव किया। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। बुधवार को जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के साथ थाना ट्रांजिट कैंप का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने थाना प्रभारी भारत सिंह को बताया कि ट्रांजिट कैंप में एक युवक की ज्वैलरी की दुकान है। आरोप है कि कमेटी में रकम लगाने के नाम पर ठगी कर ज्वैलर्स करीब 15 लोगों के रुपये और सोना-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया है। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता सौरभ चिलाना, जिला कांग्रेस महामंत्री योगेश चौहान, महानगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, अध्यक्ष रामप्रसाद, पार्षद मोनू निषाद, रामधारी गंगवार, डॉ़ सुमित राय, अनिल शर्मा, सोनू, अरविंद सक्सेना आदि मौजूद रहे।