कांग्रेस के प्रदेश सचिव समेत 6 लोगों पर अपहरण और लूटपाट का मुकदमा दर्ज
काशीपुर। पूर्व ग्राम प्रधान और कांग्रेस के प्रदेश सचिव समेत छह लोगों पर तमंचे के बल पर अपहरण और लूटपाट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम रहमापुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह 17 सितंबर की रात अपनी कार से ग्राम नादेही से पूरनपुर होते हुये घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गूलरगोजी निवासी पूर्व ग्राम प्रधान एवं मौजूदा कांग्रेस प्रदेश सचिव नईम अहमद, अनीस, शकील, नसीम, अख्तर, फहीम ने उनकी कार को ओवरटेक कर वाल्मीकि मंदिर के पास जबरन रुकवा लिया। आरोप है कि कार रुकते ही आरोपियों ने कार की ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया, जिससे ड्राइवर घबराकर भाग गया। पुष्पेंद्र का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें तमंचो के बल पर उनकी ही कार में बंधक बना लिया। इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर ठेकेदारी को लेकर मारपीट की। आरोप है कि पूर्व प्रधान उसे अपने अपनी राइस मिल में ले आया। उसको बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इससे उसके शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी दो तोले सोने की चेन एवं जेब में रखें 22500 रुपये छीन लिए। वह किसी तरह उनके चुंगल से छूटकर आया। कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।