कांंग्रेस आब्जर्वर बन्ना गुप्ता पहुंचे अल्मोड़ा, कांंग्रेसजनों ने हैलीपैड पहुंच किया भव्य स्वागत

अल्मोड़। झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एवं कांंग्रेस आब्जर्वर बन्ना गुप्ता का अल्मोड़ा पहुंचने पर कांंग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। एआईसीसी से अल्मोड़ा भेजे गये आब्जर्वर गुप्ता का दोपहर 12:30 बजे टाटिक हैलीपैड पर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक तथा कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे ने स्वागत किया। तत्पश्चात कांंग्रेस आब्जर्वर के साथ विधानसभा चुनाव, मतगणना को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।


Exit mobile version