द्वाराहाट: दूनागिरि क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर

अल्मोड़ा, द्वाराहाट: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच मौसम ने कमर कस ली है। किसानों की मेहनत में पानी फेर दिया है फल व सब्जी उत्पादकों की कमर तोड़ दी है। यही खबर द्वाराहाट विकासखंड के दुनागिरी से सामने आ रही है फल उत्पादक इलाकों में ओलावृष्टि से फलों को खासा नुकसान पहुंचा है। बर्बाद हुए फलों के दानों से खेत किसानों को भारी घाटे का संकेत दे रहे हैं।

दूनागिरि क्षेत्र में गुरुवार को ओलावृष्टि ने काश्तकारों की कमर तोड़ दी है।
विशेषकर रतखाल, खोलियाबांज व चरी गांव में लगातार तीन घंटे ओले गिरने कारण फसल, फल व सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गई है। रतखाल के ग्रामप्रधान नंदन सिंह, काश्तकार भुवन जोशी आदि ने बताया कि स्ट्रॉबेरी की तैयार फसल नष्ट हो गई है। इस बार उत्पादन अच्छा हुआ था। वहीं फलों व सब्जी को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने क्षेत्र के काश्तकारों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है। इधर, भारी ओलावृष्टि की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने स्थलीय निरीक्षण किया।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version