कांग्रेस ने पूर्व सीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन

रुड़की।  पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमामंडन किया जाना गलत है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, संजीव चौधरी, डॉ अयूब, अरुण चौधरी, नीटू चौधरी, अदनान खान, राजा सनव्वर, निखिल चौधरी, मोहन सैनी, राकेश शर्मा, बालेश्वर सिंह, संत पवार, प्रदीप बजाज, मुकेश सैनी, कमला पांडे, सुनील राठौर, लोकेश चौधरी, आशीष विश्वकर्मा, अंकित चौधरी, रतेंद्र तिवारी, शमशाद, रियाजुल अली, विपिन पासी, रविंद्र खारी, हिना खातून, सोनू पालीवाल, राजेश रस्तोगी व गुफरान अंसारी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version