कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की आयकर विभाग की शिकायत

देहरादून।(आरएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस ने गढ़वाल संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को भेजे गए आयकर नोटिस को चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है। पार्टी इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है।गुरुवार को मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल को पत्र सौंपकर आयकर विभाग को सख्त दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है। गरिमा ने पत्र में कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां इस तरह के नोटिस के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों पर दबाव बनाने का काम कर रही हैं, जो साफ तौर पर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल को उक्त नोटिस प्रत्याशी घोषित होने के बाद जारी किए गए, साथ ही उन्हें नामांकन के बीच में 22 मार्च को महाराष्ट्र पहुंचने का आदेश दिया गया है। इससे साफ है कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिए चुनाव प्रचार बाधित करना चाहती है। इसलिए आयोग आयकर विभाग को इस बारे में सख्त दिशा निर्देश जारी करे। इस मौके पर महामंत्री (प्रशिक्षण) महेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य शामिल रहे।