कांग्रेस की मजबूती के लिए पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक कर रहे जनसम्पर्क

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए विगत बीस दिनों से लगातार अल्मोड़ा विधानसभा में नगर से लेकर दूरस्थ गांवों तक लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं। विगत सप्ताह सोमवार को कर्नाटक के द्वारा भैसियाछाना ब्लाक अन्तर्गत न्योली, नैनी घूठ, तरुला, हरड़ा, बमौरी, तलाश, सेराघाट, जिंगल, कुंज किमोला, तल्ली नाली,मल्ली नाली, कुटोरा, मल्ली सेराघाट सहित आस पास की ग्राम सभाओं में जनसम्पर्क कर स्थानीय लोगों की समस्याएं जानी। लोगों के द्वारा बताए जाने पर कि समाज कल्याण अन्तर्गत कृषक पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन विगत पांच माह से लोगों को नहीं मिली है, कर्नाटक ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी से अविलम्ब पात्र लोगों को इसका लाभ देने के सम्बन्ध में वार्ता की। इसके साथ ही युवाओं के साथ देर रात्रि तक वार्ता की। मंगलवार को कर्नाटक ने धामस, खूंट, धारी, चाण, लटवाल गांव, टानी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से जन सम्पर्क किया एवं उनकी समस्याएं जानी। खूंट रुद्रेश्वर मोटर मार्ग के बनने में बलशा ग्राम के लोगों को अभी तक उनकी भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर कर्नाटक ने सम्बंधित से ग्राम वासियों को अविलम्ब मुआवजा दिलाने के सम्बन्ध में वार्ता की। धारी ग्रामसभा में हो रही पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए कर्नाटक ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से तत्काल दूरभाष पर वार्ता कर धारी गांव का निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। इसके साथ ही कर्नाटक ने सभी ग्राम सभाओं में युवाओं से खेलों को लेकर भी चर्चा की। जन सम्पर्क के दौरान कर्नाटक को अपने बीच पाकर युवा खासा उत्साहित नजर आए। बुधवार को उन्होंने सिद्धपुर, खुमान, बलम, रेंगल, सरना, सैंज, डोबा, ज्यूड़ कफून, रौन डाल, नौगांव सहित अनेकों ग्रामों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से जनसम्पर्क किया एवं क्षेत्र की समस्याएं जानी तथा समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल सम्बंधित से बात भी की। गुरूवार को कर्नाटक के द्वारा चौरा, बख, सिकुड़ा, फलसीमा, मकेड़ी, गोलना करड़िया में जनसम्पर्क किया गया। शुक्रवार को उन्होने होली एंजल, खत्याड़ी बाजार, बेस परिसर सहित लोअर माल रोड में जनसम्पर्क किया। शनिवार को कर्नाटक ने एपीएस अपार्टमेंट हीराडुंगरी, जेल रोड, पोखरखाली, एडम्स परिसर का भ्रमण कर जनसंपर्क किया।इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि वे कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए जनसम्पर्क अभियान बदस्तूर जारी रखेंगे तथा अगले छः माह में वे विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंच जनता से सीधा संवाद करने का प्रयास करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version