वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नबंरों को होल्ड नहीं कर पाएंगे दलाल

देहरादून(आरएनएस)। वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नबंरों को दलाल अब होल्ड नहीं कर पाएंगे। परिवहन विभाग ने एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से वार्ता कर दी है। टर्नराउंड टाइम को कम करने के लिए एसबीआई ने विभाग को मेल भेजकर कुछ जानकारी भी मांगी है। परिवहन विभाग के अधिकारी अगली सीरीज खुलने से पहले इस समस्या का समाधान करने में जुटे हैं। उत्तराखंड में वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नंबरों को होल्ड करने का खेल चल रहा है। जैसे ही वाहनों की नई सीरीज खुलती है दलाल वीआईपी और मनपसंद नंबरों को बिना भुगतान किए 24 से 48 घंटे तक होल्ड कर महंगें दामों पर सौदा कर देते हैं, ऐसे में आम वाहन स्वामियों को उनकी मनपसंद का नंबर नहीं मिल पाता है। मामला संज्ञान में आने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। एआरटीओ (प्रशासन) नवीन सिंह ने बताया कि मुख्यालय, एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत की गई है। एसबीआई ने टर्नराउंड टाइम कम करने के लिए मेल भेजकर कुछ जानकारी भी मांगी है, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version