कांग्रेस का कोई भी विधायक किसी व्यक्ति विशेष की मेहरबानी से नहीं जीता: प्रीतम

देहरादून। विधानसभा चुनाव में हार ठीकरा अपने सिर फोड़े जाने से नाराज पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीते रोज पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैंप पर शब्दों के तीर चलाए थे। आज प्रीतम ने भी रावत के अंदाज में परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए जवाब दिया। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में प्रीतम ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक किसी व्यक्ति विशेष की मेहरबानी या मद़द से नहीं जीता। बल्कि हर प्रत्याशी पार्टी के नाम और मेहनत से जीता है। रही बात पद-प्रतिष्ठा की तो वो भी जनता और पार्टी नेतृत्व ही देता है। मालूम हो कि बीते रोज रावत ने सोशल मीडिया के जरिए विस चुनाव में हार के लिए अपने सिर ठीकरा फोड़े जाने पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना है कि कुछ लोग कहीं भी जाते हैं, कहते हैं कि हरीश रावत ने हरवा दिया। जबकि मेरे प्रभाव से जुड़े क्षेत्र और मुझे जुड़े पार्टी प्रत्याशी काफी मजबूती से चुनाव लड़े। मुझ पर आरोप लगाने वालों को अपने क्षेत्रों में भी आंकलन करना चाहिए।