कमेटी का हिसाब मांगने पर की मारपीट

रुद्रपुर। खेड़ा बस्ती के रहने वाले एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल कमेटी के लोगों पर कमेटी का हिसाब किताब मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेड़ा बस्ती निवासी इजहार नबी का कहना था कि वह कई सालों से बस्ती का रहने वाला है। आरोप था कि खेड़ा स्थित धार्मिक स्थल की कमेटी सदस्यों द्वारा 18 लाख रुपये का चंदा एकत्र किया गया था। जब चंदे की रकम का कोई हिसाब किताब सामने नहीं आया तो सदस्यगणों से इसका हिसाब मांगा, लेकिन बार-बार टालमटोल की जाने लगी। आरोप था कि धार्मिक चंदा गबन होने पर इसकी शिकायत भी की गई। इसी बात से रंजिश के चलते दोपहर तीन बजे वह नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था कि वहीं के रहने वाले फरीद बाबा, सलमान, डॉ. शाहिद, डॉ. बिलाल, तसलीम, शमशाद वहां आए हैं। इस हिसाब देने से इनकार करते हुए धमकी देने लगे। जब विरोध किया तो सभी हमलावर हो गए हैं और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इससे वह चोटिल हो गया। आरोप था कि इस दौरान हमलावरों ने गला दबाने की भी कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। उधर, रंपुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।