जिले के विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें अधिकारी: आयुक्त

हरिद्वार। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को जिले के विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए है। जिले की कानून व्यवस्था को लेकर भी फीडबैक लिया। रविवार को डामकोठी में मंडलायुक्त ने हरिद्वार जिले में विकास और कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले के बड़े मुद्दे जो कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, उनको लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई। अधिकमास और कलियर शरीफ के मेले का भी आयोजन होना है। जिले की 50 लाख से ऊपर की योजनाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के काम तय समय में करने को कहा गया। बैठक में सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसडीएम अजय वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम लाल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।

आपदा में मानवीय हस्तक्षेप नहीं
आयुक्त ने कहा कि मंडल में आपदा के दौरान अधिकारियों ने अलर्ट रहकर कार्य किया। लोगों का सही समय पर रेस्क्यू किया गया। रास्तों को सही कर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। केंद्र सरकार की टीम आपदा ग्रस्त इलाकों का सर्वे करके गई है। तात्कालिक सहायता जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित लोगों को दी गई है। आपदा में नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट शासन को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार जल्दी धनराशि अवमुक्त की जाएगी। कांगड़ा में भू-कटाव का स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

बेलड़ा पर भी चर्चा
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि बेलड़ा प्रकरण पर भी बैठक में चर्चा हुई है। प्रकरण पर शासन और प्रशासन निगाह रखे हुए हैं। ठीक समय पर सही निर्णय बेलड़ा प्रकरण में लिया जाएगा। बेलड़ा में ग्यारह जून को युवक की मौत के अगले दिन बवाल हो गया था। अब भी यह मामला चल रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version