कामेट चोटी पर तिरंगा लहराकर लौटा एनआईएमएएस का पर्वतारोही दल

देहरादून। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंट्रेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स (एनआईएमएएस) की ओर से ‘हर शिखर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इंस्टीट्यूट का पर्वतारोही दल सभी राज्यों की सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहरा रहा है। उत्तराखंड की माउंट कामेट (7756 मी.) पर तिरंगा फहराने के बाद दल मंगलवार देहरादून पहुंचा, यहां यूथ फाउंडेशन ने दल के सभी सदस्यों का स्वागत किया। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में इंस्टीट्यूट के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह जामवाल ने बताया कि यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाया जा रहा है। अक्तूबर में अरुणाचल प्रदेश से अभियान की शुरुआत की गई। दल सात उत्तर-पूर्वी राज्यों के सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर तिरंगा लहरा चुकी है। हिमाचल के माउंट रियो का आरोहण कर चुका है। जून में दल उत्तराखंड पहुंचा। यहां कामेट चोटी पर चढ़ाई की। बताया कि यह सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण चोटियों में एक है। पिछले दस साल में इसमें सिर्फ पांच अभियान सफल हुए हैं। बताया कि हमारे दल को 18 जून को चोटी फतह करनी थी, लेकिन बफीर्ले तूफान के कारण कैंप-1 में वपास आना पड़ा, फिर 22 जून को सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर चोटी पर पहुंचे और तिरंगा लहराकर वापस लौटे। बताया कि अब दल लद्धाख के नून पर्वत के आरोहण के लिए निकलेगा। इस मौके पर यूथ फाउंडेशन के कैप्टन तेजेंद्र सिंह नेगी, नायब सूबेदार विक्रम सिंह, हवलदार नेपाल सिंह, जयपाल सिंह, गोपाल सिंह, नायक पदमा, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।