कालानियों के गेट तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, हुआ बवाल

कार्रवाई करने गई टीम ने एक गेट और लगाए गए गार्डर को किया ध्वस्त
लोगों के कहने पर दूसरे गेट को हटाने के लिए तीन दिन की दी मोहलत
देहरादून। नगर निगम की टीम गुरुवार को दशमेशपुरी, नेहरू विहार कालोनी में एंट्री गेट तोडऩे के लिए पहुंची। इस दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया कि सुरक्षा के लिहाज से गेट बनाए गए हैं और सिक्योरिटी एजेंसी से यहां गार्ड की तैनाती भी की गई है। लेकिन निगम की टीम ने बिना अनुमति गेट बनाने का हवाला देते हुए एक गेट को तोड़ दिया। जबकि लोगों के कहने पर दूसरे गेट को ध्वस्त करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई। दशमेशपुरी और नेहरू विहार के लोगों ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से कालोनियों के बाहर गेटों का निर्माण करवाया था। इसके अलावा गाटर लगवाए गए थे। लेकिन इसके बाद किसी ने निगम को अवैध रूप से गेट बनाने और गाटर लगाने को लेकर शिकायत की। इसके बाद गुरुवार को निगम की टीम मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची। दोनों पक्षों में काफी देर तक कार्रवाई को लेकर बहस हुई। इसके बाद पुलिस के जवानों की मौजूदगी में एक गेट को ध्वस्त कर दिया गया। जबकि दूसरे गेट को तोडऩे के लिए लोगों को तीन दिन की मोहलत दी गई है। दशमेशपुरी से अविनेश त्यागी, दीपेंद्र वालिया, निशांत अग्रवाल, वाईएन अग्रवाल, नीरज सिंह, पीएल दत्ता, वीके जैन, सुमित जैन, गंभीर और नेहरू विहार से मनोज बहुखंडी, माणिक नरूला, सुरेंद्र कुमार, पीआर भट्ट, आरसी भारद्वाज आदि मौजूद थे। कर एवं राजस्व अधीक्षक (भूमि) विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर निगम के स्तर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें