कालेज से छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुडकी। क्षेत्र के एक कालेज से छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।
बिहार के चंपारण जिले के गांव विनोलिया का रहने वाला 22 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र रोहित कलियर थाना क्षेत्र के एक कालेज में कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष का छात्र है। वह बीती 30 जनवरी को कुछ सामान लेने की बात कहकर कॉलेज से बाहर गया था, लेकिन उसके बाद कॉलेज वापस नहीं लौटा। जिसकी सूचना कालेज प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को दी। छात्र के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन भी पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद जब छात्र का कोई पता नहीं चला तो छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर छात्र की तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि छात्र के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।