संक्रमित के संपर्क में रहे 8लोग पॉजिटिव निकले

कोरोना संक्रमित मिले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के संपर्क में रहे आठ लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें चार उसके परिवार के लोग हैं। इनके अलावा लक्सर में भी एक पत्रकार सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।
गोवर्धनपुर रुडकी निवासी युवक खानपुर सीएचसी में वार्ड ब्वॉय है। इसी 17 अगस्त में उसकी तबीयत खराब हुई तो सीएचसी पर उसकी रैपिड एंटीजन जांच की गई। इसमें पॉजिटिव निकलने पर उसे हरिद्वार कोविड केयर सेंटर भेजने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार व आसपास के कुल 84 लोगों के सैंपल लिए थे। मंगलवार को वार्ड ब्वॉय की पत्नी, भाई, भाभी, भतीजी के अलावा पड़ोस की एक महिला व एक युवक तथा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और उसके बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। खानपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनित कुमार ने बताया कि सभी आठ लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। उधर, लक्सर नगर में एक पोर्टल के पत्रकार सहित तीन लोगों को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक बुक्कनपुर गांव की युवती है, जबकि तीसरा लक्सर नगर के मोहल्ला केशवनगर निवासी युवक है। सीएचसी लक्सर के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि विभागीय टीम तीनों को कोविड केयर सेंटर ले जा रही है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों के घरों के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उनके संपर्क के लोगों की पहचान की जा रही है। उन सभी के सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराई जाएगी।