संस्थान और उसके संचालक का एकाउंट बनाकर डाली फर्जी पोस्ट

देहरादून। हरिद्वार में कोचिंग संस्थान चलने वाले व्यक्ति और उनके संस्थान का नाम जोड़कर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बना लिया गया। आरोप है कि उससे अश्लील पोस्ट की जा रही है। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि अनुराग कुमार देवरानी निवासी जीटीएम कैपिटल की तहरीर पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़ित हरिद्वार में कोचिंग इंसटीट्यूट चलाते हैं। आरोप है कि उन्हें और उनके संस्थान को बदनाम करने की नियत से अश्लील पोस्ट डाली जा रही हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।