सीओ के बेटे ने की मां की हत्या
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पॉश जजेज कॉलोनी के पास उत्तरप्रदेश के पुलिस अधीक्षक की पत्नी का बेरहमी से मर्डर हुआ है। पुलिस का कहना है कि हत्या सीओ के बेटे ने की है। बताया जा रहा कि बेटा मानसिक तनाव में रहता था, जिससे उसने अपनी मां को लोहे की रॉड से मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस मामले गहन जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में उत्तरप्रदेश पुलिस के सीओ मलखान सिंह का घर है।सीओ मलखान सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। यहां उनकी पत्नी बबीता (55) और बेटा रहता था। सुबह सीओ ने पत्नी को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य ने भी हाथ की नस काटी हुई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ का बेटा आदित्य कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था। सीओ ने बेटे पर ही हत्या का शक जाहिर किया है। बेटे का अभी इलाज भी चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपित ने अपने हाथ की नस भी काटी है। पुलिस आरोपी को कोरोनेशन अस्पताल ले गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटना की गहनता से जांच चल रही है।