सीएम सूर्योदय स्वरोजगार योजना के तहत लगा सोलर प्लांट 5 माह में ही खराब

दूरभाष और लिखित सूचना के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाही

बागेश्वर। मुख्यमंत्री सूर्योदय स्वरोजगार योजना के तहत लगा चार किलोवाट का सोलर प्लांट खराब हो गया है। यह प्लांट गत पांच माह पूर्व लगाया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि जिसे दुरुस्त करने की कोशिश नहीं की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल उरेडा को निर्देशित करने की मांग की है। शुक्रवार को पूर्व बीडीसी सदस्य भूपाल रौतेला के नेतृत्व में काफलीगैर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पांच माह पूर्व काफलीगैर तहसील के बिलौरी गांव में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत चार किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया। वर्तमान में वह खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि दूरभाष और लिखित सूचना उरेडा के परियोजना अधिकारी को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि प्लांट में आई खराबी को दुरुस्त कराने के लिए कई चक्कर जिला मुख्यालय के काटने पड़ रहे हैं। जिससे उनका समय और धन बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।