तार टूटने से विद्युत व्यवस्था चरमराई 40 गांवों में अंधेरा पसरा

बागेश्वर। बिजली का तार टूटने से काफलीगैर तहसील के रिठागाड़ और धूराफाट क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। इस कारण क्षेत्र के 40 गांवों में अंधेरा पसर गया। लोगों ने अंधेरे में रात काटी। बिजली के अभाव में लोगों के मोबाइल फोन भी सिच ऑफ हो गए। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम तेज हवा के कारण बिजली का तार टूट गया। तार टूटने ही धमाके के साथ बिजली गुल हो गई। इस कारण बौड़ी, सिया, रैखोली, असों, मल्लाकोट, पाना, बोहाला, कठानी, महरगांव, घटगाड़ समेत 40 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली नहीं होने से उन गोवों की परेशानी बढ़ गई जो गांव जंगल के किनारे हैं। इसके अलावा लोगों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द आपूर्ति सुाचारू करने की मांग की है। दीवान सिंह, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, प्रेम राम, दीवान राम, नैन राम, गोपाल राम आदि का कहना है कि क्षेत्र मे बिजली के तार झूल रहे हैं। इस कारण थोड़ी सी हवा चलने पर इस तरह की परेशानी होती है। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि सूचना के बाद कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए हैं। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!