मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना तथा पलायन रोकथाम योजना को लेकर हुई बैठक

चमोली। मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना तथा पलायन रोकथाम योजना की तीन वर्षो की कार्ययोजना तैयार किए जाने को लेकर पीडी आनन्द सिंह ने एनआईसी सभागार में सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पलायन रोकथाम योजना के अन्र्तगत पोखरी ब्लाॅक के पलायन प्रभावित करछुना तथा रानौ गांव के निकटवर्ती गांवों को मिलाकर क्लस्टर गठित किया गया है। पीडी ने सभी विभागों को एक हफ्ते के अन्दर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीयों की मांग प्राथमिकता के आधार पर मुख्यतया पशुपालन तथा डेयरी विभाग को फेज वाइज प्लान तैयार करने को कहा। साथ ही अन्य विभागों को इन गांवों का सर्वे कर प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत जोशीमठ ब्लाॅक में फूलों की खेती, सब्जी, राजमा तथा सेब के उत्पादन का एरिया बढाने के निर्देश दिए।


Exit mobile version