मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया पुलिस थाना मानपुरा का उद्घाटन

आरएनएस सोलन(नालागढ़) :  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत दिनों मानपुरा के लिए घोषित पुलिस थाना मानपुरा आज वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। आने वाले समय में यह पुलिस थाना इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में विशेष मददगार साबित होगा। यह विचार दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पुलिस थाना मानपुरा के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। दून विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं तथा सड़क स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी अनेक योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने मुख्य अतिथि दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी का विधिवत स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। प्रधान ग्राम पंचायत मानपुरा नामदेव ने आए हुए सभी आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा मानपुरा में पुलिस थाना का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश सरकार स्थानीय पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व स्थानीय निवासी वरिष्ठ नागरिक बंत सिंह ने पुलिस थाना भवन मानपुरा में रिबन काटकर शुभारंभ किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस थाना मानपुरा के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा  पुलिस लाइन किशनपुरा में 331.89 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12 टाइप 2 आवासों के अलावा 238.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित  8 टाइप 3 आवासीय भवनों का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, हिमाचल प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, बरोटीवाला वार्ड से जिला परिषद सदस्य अमरचंद संधू, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान मानपुरा नामदेव, ग्राम पंचायत प्रधान नंदपुर मस्त मोहम्मद, पूर्व प्रधान मानपुरा कुलदीप कौर व देवराज ठाकुर सहित जिला पुलिस बद्दी के अधिकारियों व कर्मचारियों  के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।