कोरोना टीकाकरण: पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर लगेगा टीका -सीएम

नैनीताल। नैनीताल में 18 साल से अधिक उम्र वालों के कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। नैनीताल फ्लैट्स में लगे कैंप में पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका शुभारंभ किया। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि सरकार न्याय पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करेगी। साथ ही विधायक निधि के एक करोड़ से ग्रामीण इलाकों में कोरोना नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने फ्लैट्स में लगे कैंप में पहुंचकर टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वाले 50 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य राज्य में रखा है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के जरिए ही कोरेाना नियंत्रण में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर विधायक से एक करोड़ रुपये की निधि कोविड टीकाकरण कार्य में लगाने को कहा है। इसका फायदा ग्रामीण इलाकों में कोविड नियंत्रित करने में मिलेगा। गांवों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। पर सरकार ने तय किया है कि हर गांव में जाकर कोविड मरीज को इलाज दिया जाएगा। कोविड किट हर मरीज को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय भट्ट, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक संजीव आर्य, आईजी कुमाऊं अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, एसडीएम प्रतीक जैन, आनन्द बिष्ट, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, जीवनी भट्ट, दीपिका बिनवाल, आरती बिष्ट, विवेक साह, नीरज जोशी, विश्वकेतु वैद्य, राहुल पुजारी आदि उपस्थित रहे।
कोर्ट के कहने से पहले कोविड पर सारे निर्णय ले चुकी सरकार
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट का सम्मान है। पर कोर्ट जो सुझाव दे रही है, सरकार उनका आदेश पहले ही जारी कर चुकी है। होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी सरकार पूरी तरह तैयार है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version