सीएम के दिवस अधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिवस अधिकारी दिनेश यादव ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकांश लोगों ने उनके समक्ष बीमारी के इलाज के लिए सीएम राहत कोष की गुहार लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड पर यूपी के अस्पतालों में लाभ नहीं मिलने की बात कही। लोक निर्माण विभाग में बने कार्यालय में सीएम के दिवस अधिकारी यादव के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। गांव-गांव से जनप्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षों के साथ आए लोगों ने यादव के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। अधिकांश लोगों ने अपनी बीमारी के लिए सीएम राहत कोष की मांग की। इसके अलावा उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्य भी यादव से मिले। उन्होंने पेंशेनर्स से गोल्डन कार्ड की कटौती कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में 50 प्रतिशत करने, गोल्डन कार्ड पर ओपीडी और पैथोलॉजी जांच की सुविधा निशुल्क देने, गोल्डन कार्ड पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है या नहीं इसके लिए जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सााधिकारी को नोडल अधिकारी बनाने आदि मांगे रखी थीं। यहां समूह की महिलाएं भी दिवस अधिकारी से मिलीं और समूह को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग रखी। यहां रामू जोशी, नंदन सिंह खड़ायत, गौरव सोनकर, दिनेश सिंह मंगला, गुड्डू टम्टा, रमेश जोशी, सोभनाथ मौर्य, भवानी भंडारी, विक्रम भाट, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।