सीएम करेंगे बंगापानी के आपदा राहत शिविरों का दौरा

पिथौरागढ़। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत जनपद भ्रमण पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वे बंगापानी के आपदा राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावितों की समस्याएं सुनेंगे। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला भ्रमण पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वे बरम इंटर कॉलेज में बने आपदा राहत शिविर का निरीक्षण कर प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जिला मुख्यालय पहुंचकर देव सिंह मैदान स्थित नव निर्मित कार पार्किंग स्थल एवं नर्सिंग कालेज पिथौरागढ़ का निरीक्षण भी करेंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भी सीएम रावत भाग लेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए डीएम ने सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।


Exit mobile version