मुख्यमंत्री करेंगे बदरीनाथ क्षेत्र में जनसभा

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीघ्र ही विभिन्न स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और वे स्वयं शामिल रहेंगे। फोन पर उन्होंने बताया कि भाजपा उपचुनाव प्रचार और जनसम्पर्क में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित जनसभा में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री धामी की बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभाओं की तैयारी की जा रही है। चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पिछले एक सप्ताह से बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के गांवों, नगरों में डेरा डालकर चुनाव प्रचार और जन सम्पर्क में जुटे है। भाजपा के तीन विधायक, राज्य मंत्री, चुनाव प्रभारी, प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी भी लगातार जनसम्पर्क और बैठकों में शामिल हो रहे हैं।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!