सीएम करेंगे आज बन्नू स्कूल से किशोरों के टीकाकरण का शुभारंभ

आधार कार्ड, स्कूल कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य

देहरादून। देहरादून में सोमवार से किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिले में दस दिन का माइक्रोप्लान बना लिया गया है। जिसके तहत 594 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर स्कूलों में टीका लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बन्नू स्कूल से टीकाकरण की शुरूआत करेंगे। स्कूलों की ओर से छात्रों की सूची तैयार की गई है और उसी हिसाब से छात्रों को बुलाया गया है। ऑन द स्पॉट आधार कार्ड लाकर भी टीका लगवाया जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि दस दिन का माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। जिले में डेढ़ लाख को टीका लगना है। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन 145 सेशन आयोजित किए जाएंगे। आधार कार्ड, स्कूल कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। cowin.gov.in पर भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती और कोविन पोर्टल के जिला प्रभारी डा. आदित्य सिंह ने बताया कि ब्लॉकवार सरकारी, अशासकीय और पब्लिक स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग स्कूलों में वैक्सीनेशन किया जाना है। सभी स्कूलों मैं बच्चों को बुलाने,अभिभावकों और मेडिकल टीम से संपर्क की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों को दी गई है। हर ब्लॉक में शुभारंभ कराया जा रहा है ताकि लोगों में जागरूकता आए। हर ब्लॉक में मुख्य अतिथि तय किए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version