सीएम धामी ने किया एम्स का ट्रामा रथ रवाना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा रथ को रवाना किया। यह रथ राज्य के मेडिकल कॉलेजों में जाकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को आपातकालीन उपचार के बारे में जागरुक करेगा। इसके साथ ही राज्य के आम लोगों को भी इस संदर्भ में जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में एम्स के ट्रामा रथ को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश की ओर से ट्रामा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर लोगों को इलाज के प्रति जागरुक करने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह कारगर पहल साबित हो सकती है। इस अवसर पर एम्स के एसोसिएट प्रो डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि 11 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ट्रामा सप्ताह के तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को इलाज के प्रति आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण दुर्घटना के दौरान फर्स्ट ऐड के काम आ सकता है और घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, डॉ.अजय कुमार, डॉ. कमलेश बैरवा, डॉ. पीसी मीणा, डॉ. दिनेश पंचाल आदि मौजूद रहे।