नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का बजा है डंका: सीएम धामी

अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सोमेश्वर विधानसभा में विशाल रोड शो एवं विशाल जनसभा को संबोधित किया साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमेश्वर में रोड शो के बाद रामलीला मैदान पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के भारत 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो जाएगी। देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता द्वारा निरंतर मिल रहा स्नेह एवं समर्थन इस बात का द्योतक है कि जनता-जनार्दन का विश्वास डबल इंजन सरकार पर है। धामी ने कहा निश्चित तौर पर 19 अप्रैल के दिन जनता कमल का बटन दबाकर राष्ट्रवाद व विकासवाद को अपना समर्थन देगी और परिवारवाद व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सोमेश्वर से ही की थी पंचायत से लेकर सांसद तक हमेशा सोमेश्वर के मेरे देवतुल्य परिवार जनों का आशीर्वाद मुझे मिला है आज भी वैसे ही उत्साह वैसा ही प्रेम देख मन बड़ा भावुक हो उठा। आपके द्वारा दिए गए इस आत्मीय सम्मान के लिए मैं मेरे जीवन के अंतिम क्षण तक आपका आभारी रहूंगा। टम्टा ने कहा आगामी चुनाव में मुझे अपने बहुमूल्य मत रूपी आशीर्वाद देते हुए लोकसभा क्षेत्र की पुनः सेवा करने का सुअवसर प्रदान करे। इस दौरान उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने सभी देवतुल्य जनता से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी दीपक मेहरा, लोकसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट, लोकसभा सह संयोजक विरेंद्र वल्दिया, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र गोस्वामी, विधानसभा विस्तारक दिनेश धानिक, विधानसभा सह संयोजक ललित दोसाद, प्रदेश कार्यकारिणी संयोजक रवि रौतेला, रैली प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ललित लटवाल, रैली सह प्रभारी महेश नयाल, गोविंद पिलखवाल, देवेंद्र जोशी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version