पूर्व सीएम हरीश को गैरसैंण की चिंता करने की जरूरत नहीं: सीएम धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत को गैरसैंण की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य स्थापना दिवस पर सीएम आवास में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गैरसैँण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई गई है। यह हमारी भावनाओं और संभावनाओं का केंद्र है। राज्य सरकार गैरसैंण के विकास के लिए कृत संकल्पित है। भाजपा सरकार में वहां काफी विकास कार्य हो चुके हैं और बाकी किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से ग्राम स्तर तक के लोगों को जोड़ा जाएगा। पहली बार उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया जाएगा। 25 वें स्थापना दिवस तक उत्तराखंड आदर्श राज्य के रूप में शुमार हो जाएगा। सरकार ने इस तरह से प्लानिंग बनाई है। कहा कि ऑल वेदर रोड, भारत माला प्रोजेक्ट में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट में पहले 250 लोग आते थे, अब 1600 लोग आ सकते हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। सरकार ने चार माह में 400 फैसले लिए हैं। अभी आपदा से उबरे हैं। इसके बाद भी डबल इंजन की ताकत से सभी क्षेत्र में बेहतरीन काम किये हैं।


Exit mobile version