परीक्षा धांधली पर सीबीआई जांच से बच रही सरकार
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने राज्य सरकार पर राज्य में विभिन्न परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच से बचने का आरोप लगाया है। एकता विहार स्थित धरना स्थल पर परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के 150 दिन होने पर हुई प्रेस वार्ता में बॉबी पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में कहा था कि जब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं पूर्ण हो जाएंगी तो उत्तराखंड में पूर्व में धांधली की भेंट चढ़ी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराई जाएगी। लेकिन 150 दिन से बेरोजगार संघ एकता विहार में आंदोलन कर रहे हैं। मगर सरकार सीबीआई जांच से बच रही है। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालयों में आउटसोर्सिंग एजेंसी से नियुक्तियों पर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया कि बिल्डिंग निर्माण कंपनी को नियुक्ति का ठेका दे दिया गया है। उन्होंने उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चिकित्साधिकारी(आयुर्वेद एवं यूनानी) के पदों पर नियुक्तियों में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। बॉबी पंवार ने कहा कि सरकारी बजट को ठिकाने लगाने के लिए बड़े होटलों में चिंतन शिविर किए जा रहे हैं और कोरोना काल मे सेवाएं देने वाले युवा सड़क पर धरना देने को मजबूर है। प्रेस वार्ता में संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह, सह संयोजक सुशील कैंतुरा, नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, बिट्टू वर्मा, अखिल तोमर, जसपाल चौहान, संजय चौहान उपस्थित रहे।