23 दिसंबर को सीएम करेंगे कपकोट में विकास कार्यों का लोकार्पण

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का 23 दिसंबर को कपकोट पहुंचेंगे। यहां वह विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही सामुदायिक अस्पताल कपकोट में स्थापित जैनरेशन प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि कपकोट को निर्देश कि सीएम कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर लें। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर वीआर्इपी की उचित बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाने वाले योजनाओं के शिलापटों को समय से तैयार करना सुनिश्चित करें। सभी शिलापट एकरूपता के साथ तैयार करें। शिलापटों में प्रदर्शित योजनाओं के नाम सही ढंग से अंकित हो, इसका भलिभांति परीक्षण कर ले। उन्होंने ईई ग्रामीण निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए कि कपकोट चिकित्सालय में ऑक्सीजन जैनेरेशन प्लांट का भी लोकार्पण तथा 20 बैड वाले चिकित्सालय एवं हॉल का शिलान्यास किया जाना है, इसके लिए भी समय से शिलापट तैयार करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरा कर लें। कहा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाने हैं। इसकी तैयारी भी समय पर कर लें। यहां एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन वितारी, एसडीएम बागेश्वर हरगिरि कपकोट परितोष वर्मा, ईई लोनिवि संजय पांडेय, सिंचार्इ एके जॉन, पीएमजीएसवार्इ अनिल कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version