सीएम और मिशन निदेशक के आश्वासन पर एनएचएम संविदा कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित

जम्मू-कश्मीर, तेलांगना के आधार पर होगा  एनएचएम का वेतन पुनर्निर्धारण

देहरादून। एनएचएम संविदा कर्मचारियों का वेतन पुनर्निर्धारण जम्मू कश्मीर एवं तेलांगना के आधार पर होगा। सीएम और मिशन निदेशक के इस आश्वासन पर संविदा कर्मियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। वह शनिवार से काम पर लौट आएंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से वार्ता भी हुई।
एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले कर्मचारी ग्रेड वेतन बढ़ाए जाने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 18 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे थे। संविदा कर्मियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। शुक्रवार को उन्होंने सचिवालय कूच का एलान किया था, पर मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक आश्वासन और मिशन निदेशक के वेतन विसंगति/पुनर्निर्धारण पर सहमति जताए जाने पर उन्होंनेआंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि मिशन निदेशक ने आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर व तेलांगना राज्य को आधार मानकर प्रदेश में कार्यरत एनएचएम संविदा कर्मियों का वेतन पुनर्निर्धारण किया जाएगा। साथ ही वार्षिक वेतन वृद्धि को भारत सरकार से स्वीकृत आरओपी के साठ कार्य दिवस के अंदर सभी कर्मियों को देय होगा। संविदा कर्मियों को साठ साल की आयु तक सेवा का लाभ दिए जाने का मामला भी गर्वनिंग बाडी में लाया जाएगा। वेतन पुनर्निर्धारण के लिए गठित कमेटी की बैठक अगले पंद्रह दिन के अंदर कराई जाएगी। इसकी आख्या प्रस्तुत करने के लिए अपर मिशन निदेशक को पत्र भेजा गया है। इस दौरान डॉ अमरिंदर डॉ सुषमा डॉ तौफीक विनोद पैन्यूली सूर्यकांत पैन्यूली, हर सिंह रावत, प्रकाश भट्ट, मनीष तोमर, अंकुर नेगी, सुबोध कुशल, शैलेश आशीष ढबराल, देवंती, रोशनी, मनप्रीत सिंह, संदीप, मुकेश कमल पांडे आदि मौजूद रहे।