कक्षा छह से आठ तक व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

देहरादून। प्रदेश के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा छह से कक्षा आठ तक व्यायाम शिक्षक की नियुक्त हो। इसके अलावा सभी इंटर कालेजों में व्यायाम प्रवक्ता के पद सृजित किए जाएं। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने बुधवार को शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह से यमुना कालोनी में मुलाकात कर ये मांगें उठाईं।
संघ की ओर से कहा गया कि वे 2007 से पूरे प्रदेश में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन किसी सरकार ने अब तक उनकी नहीं सुनी। ऐसे में कई बेरोजगार तो आयु सीमा निकलने के कारण नौकरी के दौड़ से ही बाहर हो गए। उन्होनें ये भी मांग उठायी कि सरकार नियमावली में संशोधन कर व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति के लिए नियमावली जारी करे। इसके अलावा 2013 से नियुक्ति की शासन में अटकी फाइल पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने ये भी मांग उठायी कि हिमाचल की तर्ज पर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारो को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाय। ताकि जो बाहर हो चुके हैं उन्हें भी नौकरी का मौका मिले। मिलने वालों में जगदीश चंद्र पांडे, अनिल राज, सुमन नेगी, अर्जुन लिंगवाल, संजय नेगी, हरेन्द्र खत्री, दीपक रावत और पूरन पांडे सहित कई बेरोजगार मौजूद रहे।


शेयर करें