सिटी बस सेवा का किराया बढ़ाने पर जताया विरोध

अल्मोड़ा(आरएनएस)। नगर के मुख्य बाजार से विकास भवन, न्यू कलेक्ट्रेट तक जाने के लिए शटल बस सेवा का किराया दस रुपये के स्थान पर तीस रुपया करने का नगर में विरोध शुरू हो गया है। इस सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे व फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन आर्या ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि यह किराया राज्य सरकार द्वारा स्थापित मानकों के अनुसार नहीं है, निजी टैक्सी वाहन भी विकास भवन, बाईपास का दस व अधिकतम बीस रुपया लेते हैं। जबकि नगर पालिका का वाहन आम जनता को जन सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की एक व्यवस्था के रूप में संचालित है। जो स्वयं ही नाकाफी है, इन्हें बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। पूर्व में जब कार्यालय नगर से लगभग पांच किलोमीटर दूर पांडेखोला स्थापित किया तब जनता के विरोध को देखते हुए प्रशासन का कहना था कि विकास भवन से कोसी बाईपास में निजी वाहनों को भी चलाने की अनुमति दी जाएगी, पर यह अभी तक धरातल में नहीं हुआ, उन्होंने मांग की है, नगर के हर रूट में जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर न्यूनतम शुल्क पर प्रशासन सिटी बस चलाए, जिससे आम जन मानस पर अनावश्यक भार न पड़े।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version