सिनेमा में युवती के साथ छेड़छाड़, दो सगे भाईयों समेत तीन भेजे जेल

रुडकी। आरआर सिनेमा में फिल्म देखने गई युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो सगे भाईयों समेत 3 को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आरआर सिनेमा में शुक्रवार को फिल्म देखने गई एक युवती के साथ लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी। मामले में मौके पर ही हंगामा हो गया। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों को पकड़ कर पुलिस अपने साथ सिविल लाइन कोतवाली ले आई। मामले की जांच करने के बाद युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सही पाया गया जिसके बाद पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सिविल लाईन कोतवाली के दरोगा बीएस चौहान ने पकड़े गए छेड़छाड़ के आरोपियों के नाम अफजल 19 वर्ष निवासी गुलाबनगर, दो सगे भाइयों में सुलेमान, इरफान पुत्र गण इमरान निवासी काशीपुरी रुड़की बताया है। छेड़छाड़ के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version