सिने प्रेमियों को दिखाई अंतरराष्ट्रीय मूवी ‘लेमन ट्री’

देहरादून। रीच टाकीज दून फिल्म सोसाइटी ने दून के कला फिल्म प्रेमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘लेमन ट्री’ का विशेष शो आयोजित किया। फिल्म एरान रिक्लिस ने निर्देशित की है। फिल्म में हीम अब्बास, अली सुलेमान, रोना लिपाज़-माइकल एवं डोरोन टेवरी ने अभिनय किया है। फिल्म के कहानी को एरान रिक्लीस एवं सुहा अरफ ने लिखा है। राजपुर रोड स्थित होटल इंद्रलोक में हुए विशेष शो के तहत अरेबिक भाषा की इस फिल्म में एक फिलस्तीनी विधवा सलमा की कहानी को दिखाया गया है। जिसे अपने नींबू के बागीचे की रक्षा करनी है। वह अपने स्वर्गीय पिता के लगाये बाग़ीचे में नींबू के पेड़ों को नष्ट करने से रोकने के दौरान इजराइली सैनिकों एवं सीक्रेट सर्विस साथ भी उलझती है। संस्था सचिव मोहित डंग ने कहा कि उनका मकसद दून के सिने प्रेमियों को विश्व का उत्कृष्ट सिनेमा दिखाना है। अध्यक्ष शोभना खुल्लर ने कहा कि संस्था चाहती है कि सिने प्रेमी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ़िल्मों और कलाकारों को समझे, कहानियों को कहने की समझ विकसित करें। रीच एवं विरासत फेस्टीवल के संस्थापक आरके सिंह ने कहा कि अच्छी फिल्में अच्छी पुस्तकों की तरह ही आपको डायरेक्टर की निगाह से दुनिया दिखाती है। उन्होंने बताया कि रीच संस्था की ओर से दुनिया की श्रेष्ठ फ़िल्मों के प्रति समझ पैदा करने के लिए दून में पंद्रह साल पहले रीच टाकीज की शुरूआत हुई थी। स्व. कर्नल सुभाष चंद्र खुल्लर इसके संस्थापक प्रेसिडेंट थे। उनके असामयिक निधन के बाद उनकी पत्नी शोभना खुल्लर ने इसे दुबारा शुरू किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version