छुट्टी से लौटने वाले कर्मचारियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य

चम्पावत। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विभिन्न विभागों के बनाए गए समूह के नोडल अधिकारियों द्वारा अब तक किए गए कार्यो की गुरुवार देर शाम डीएम एसएन पाडे ने समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को छुट्टी से ड्यूटी पर लौटने वाले कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराए बिना कार्यालयों में आने की अनुमति न देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यदि किसी विभाग में कोई कर्मचारी संक्रमित आता हैं तो वह कार्यालय पूर्णत: बंद नहीं किया जाएगा। केवल संक्रमित कर्मचारी का कैबिन बंद रहेगा। कहा कि पूरा कार्यालय बंद करने से विभागीय कार्यो पर प्रभाव पड़ रहा हैं। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों को विभागों में अनिवार्य रूप से थर्मल, पल्स आक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था करने को कहा। एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि कोविड जन जागरूकता का कार्य निरंतर किया जा रहा हैं। कोविड संक्रमण से बचाव का संदेश स्थानीय भाषा में पूरे जनपद में दिया जा रहा हैं साथ ही विभागीय पत्राचार में भी कोविड जागरूकता का संकेत अंकित किया जा रहा है। सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद में जितने भी विभागीय निमार्ण कार्य हो रहे हैं उनमें वाल पेंटिंग के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है। सीईओ आरसी पुरोहित ने बताया कि स्काउट गाइड के बच्चों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। सीओ ध्यान सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग भी इस कार्य में व्यापक सहयोग कर रहा है। अब तक दस हजार मास्क भी बांटे जा चुके हैं। डीएफओ मयंक शेखर झा, जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस, यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट आदि बैठक में मौजूद रहे।


शेयर करें