
विकासनगर(आरएनएस)। पंचायत चुनाव की रंजिश में कुछ युवकों ने एक युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक के दोस्तों ने उसे किसी तरह से बचाया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि सुमित चौहान पुत्र मक्खन सिंह चौहान, निवासी ग्राम लखवाड़ हाल निवासी वार्ड आठ हरबर्टपुर न्यू कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान हिमांशु राठौर पुत्र स्व.केदार सिंह राठौर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। बताया कि 9 सितंबर को रात को करीब पौने दस बजे वह अपने मित्र अंशुल चौहान, रितिक चौहान के साथ शौर्य होटल में खाना खाने आए हुए थे। जैसे वह खाना खाकर बाहर निकले तभी वहां हिमांशु राठौर और अन्य छह लोग मौजूद थे। उसे हिमांशु ने अलग चलने के लिए कहा। बीस कदम चलने पर हिमांशु ने उस पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके अन्य साथी भी आए और उन्होंने भी उस पर हमला कर दिया। किसी तरह से उसके दोस्तों ने उसकी जान बचाई। बताया कि उन्होंने उसके चेहरे, नाक और पीठ पर कई वार किए। बताया कि जाते हुए वह उसे और परिवार को जान से मारने की दे गए। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद हिमांशु और अन्य छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



