चुनाव से ठीक पहले 287 अफसर तबादलों के जद में आए

देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले विभिन्न विभागों में 3 साल से ज्यादा रह चुके या गृह जनपदों में तैनात 287 अफसर तबादलों के जद में आ गए हैं इन अधिकारियों के तबादले निर्वाचन की गाइड लाइन के हिसाब से किए जा रहे हैं जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के 35, विद्यालय शिक्षा विभाग से 24, लोक निर्माण विभाग से 18 अधिकारी शामिल है। गौरतलब है कि मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से सभी विभागों के प्रमुखों को सूची भेज कर तत्काल अनिवार्य रूप से तबादले किए जाने के निर्देश दिए गए थे। अभी राजस्व विभाग के 31 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, जबकि अधिकांश विभागों में सूची जारी होने का अभी इंतजार है।