चोरों ने की धार्मिक स्थल में चोरी और तोड़फोड़

रुड़की।  चोरों ने दानपात्र चोरी कर धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी। मामला ग्रामीणों तक पहुंचा तो सैंकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र होने लगी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। धार्मिक स्थल से एक मूर्ति और दान पात्र से नगदी चोरी है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। गांव करौदी में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर से बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। मंदिर का शीशा तोड़कर गुरु गोरखनाथ मूर्ति चोरी कर ली। इस बीच वहां एक धार्मिक स्थल भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना मिलने पर सैंकड़ों की सख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे। तभी भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से तहरीर मिली है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।