चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर की पैसे निकालने की कोशिश, जलकर राख हो गए 19 लाख रुपये

चेन्नई (आरएनएस)। केनरा बैंक के एटीएम से पैसे चोरी करने की कोशिश में चोरों ने 19 लाख रुपयों में आग लगा दी। मामला बेंगलुरु का है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के केनरा बैंक एटीएम की सुरक्षा करने वाली फर्म ने पुलिस से शिकायत की है कि चोरों ने कैश डिस्पेंसिंग मशीन से पैसा चोरी करने की कोशिश की जिससे 19 लाख रुपये जलकर खाक हो गए। ये घटना 14-15 तारीख की रात की है लेकिन फर्म ने एक हफ्ते बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। फर्म के मुताबिक चोरों ने गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काटकर पैसे चोरी करने की कोशिश की। इस दौरान गैस कटर की आग नोटों में जा लगी जिससे 19 लाख रुपये जलकर स्वाहा हो गए। शिकायत के मुताबिक एटीएम में 6 हजार से ज्यादा नोट थे जो जलकर खाक हो गए। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि मशीन में 100 रुपये के 2,965 नोट, 200 रुपये के 1,911 नोट और 500 रुपये के 2,573 नोट थे। चोरों ने ये पैसे निकालने की कोशिश में गैस कटर का इस्तेमाल किया जिससे ये नोट जलकर खाक हो गए।

बेंगलुरु पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में धारा 511 भी लगाई है जिसमें दोषी को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। पुलिस में शिकायत दर्ज करने में देरी के पीछे फर्म ने कहा कि वो इस मामले में शिकायत दर्ज करने से पहले कानूनी टीम के साथ कार्रवाई के सही तरीके और परिणामों पर चर्चा करना चाहते थे इसलिए शिकायत दर्ज करने में देरी हो गई। कंपनी ने अभी तक पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराया है जिसको लेकर भी पुलिस ने इस संबंध में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है।