चोरों ने बंद घर से जेवरात और नगदी उड़ाई

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहसपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर के ताले तोड़कर आलमारी के लॉकर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और बीस हजार रुपये की नगदी उड़ाई। पीड़ित परिवार ने सहसपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश करने के साथ मामले की जांच की जा रही है। शकील अहमद पुत्र हाजी खालिद हसन, निवासी सहसपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम को करीब छह बजे वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित अपनी ससुराल टापी मोहल्ला सहसपुर चला गया। शनिवार सुबह को जब वह घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर गया तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर आलमारी का लॉक और लॉकर तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, दो सोने की अंगूठियां, सोने के आठ कंगन, चांदी का हार और बीस हजार रुपये की नगदी उड़ाकर ले गये। शकील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर मामले का जल्द खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया कि क्षेत्र में चोरों की तलाश की जा रही है। जेल से छूटे हुए और आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है।