चोरों ने एम्स के स्वास्थ्य कर्मी का घर खंगाला

रुड़की(आरएनएस)। विगत देर रात चोरों ने एम्स के स्वास्थ्य कर्मी का घर खंगाल डाला। घर से करीब सत्तर हजार रुपये का सामान चोरी होने का अनुमान है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के मुताबिक चार अप्रैल को भी निर्माणाधीन भवन में चोरी हो चुकी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिनमें दो नकाबपोश घर के भीतर घुसते हुए दिख रहे है।रुड़की कोतवाली को बेलड़ा निवासी प्रवेश सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और एम्स में नौकरी करते हैं। बीती 19 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ मतदान के लिए घर पहुंचे थे। जहां पर उनके निर्माणाधीन मकान से करीब सत्तर हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। जिसमें इनवर्टर, बैटरी और अन्य सामान भी था। पीड़ित के मुताबिक चोर पानी के पाइप को पकड़कर घर के अंदर घुसे थे। चोरों ने अपने मुंह ढक रखे थे, ताकि पहचान न हो सके। पीड़ित के मुताबिक चार अप्रैल को भी निर्माणाधीन भवन में चोरी हो चुकी है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान के प्रयास जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version