चोरी की योजना बनाते पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी

रुद्रपुर। शिमला पिस्तौर में एक बंद मकान में चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से चाबियों का गुच्छा, बाइक व ताला तोड़ने का सब्बल बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज जेल भेज दिया है। शनिवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिमला पिस्तौर में एक बंद पड़े मकान में चोरी की योजना बनाते तीन लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय साहनी पुत्र पवन साहनी, करन गोस्वामी पुत्र अनिल गिरी निवासी बगवाड़ा व हरपाल पुत्र तिलक राम निवासी भदईपुरा बताया। तलाशी में उनके पास से एक चाबी का गुच्छा, लोहे का सब्बल, आठ मोबाइल फोन, एक बिना नं. की बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने बताया चाबियों से वह बंद घरों के ताले खोलने व सब्बल से ताला तोड़ते हैं और अपने बचाव में इससे हमला भी करते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version