विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कालोनियों का किया निरीक्षण

रुद्रपुर। विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं। शुक्रवार शाम विकास प्राधिकरण ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सोनेरा वार्ड दो और किशनपुर वार्ड तीन में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों का निरीक्षण किया। इस दौरान छह एकड़ भूमि में कॉलोनी बनाने का मामला उनके सामने आया। विकास प्राधिकरण ने राजस्व विभाग के सहयोग से कालोनाइजर को चिह्नित करते हुए उनकी जानकारी ली। प्राधिकरण ने चिन्हित किए गए सुखविंदर सिंह आदि, राजकुमार, अनुज सनवाल, दीपचंद को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की। विकास प्राधिकरण की टीम ने दो माह पूर्व राधा रेजीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन भवन का कार्य रुकवा दिया था। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहने पर विकास प्राधिकरण ने भवन को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निरीक्षण के दौरान विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विजय कुमार माथुर, सहायक अभियंता रमेश चंद्र जोशी, तहसीलदार सुरेश चंद्र बुड़लाकोटी, राजस्व उप निरीक्षक अशोक कुमार व तनुजा बोरा मौजूद रहे।


Exit mobile version